DIY TAN REMOVAL FACE MASK

हैलो दोस्तों,
आज के blog में मैं आपको DIY MASK बनाना बताऊंगा जिससे आपका sun tan तो remove होगा ही साथ ही आपके चेहरे पर glow भी  आएगा।

How To Make :

  • Diy Mask बनाने के लिए हमें चाहिए होगी सिर्फ उरद दाल ।
  • उरद दाल आपके चेहरे के pores को clean करता है और excess oil भी remove करता है ।
  • उरद दाल आप कम से कम 100-200gms लीजिये ताकि एक महीना आराम से आप use कर पाएं। सबसे पहले हम उरद दाल को  grind करेंगे यानी mixer में पीसेंगे । उरद दाल को grind कर के हमें आटा (flour) फॉर्म में पीसना है।
  • उसके बाद एक air tight container में पीसी हुई दाल को store कर लीजिये।

Directions To Use :

  • जब आप नहाने जाइये तब आप इस diy mask को लगा सकते हैं ।
  • एक कटोरी(bowl) में पीसी हुई 2-3 tablespoon उरद दाल लीजिये और उसमे milk (दूध) डालिये।
  • दोनों को अच्छे से mix करके एक paste बना लीजिये।
  • अब अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगा दीजिये और जहाँ-जहाँ आपके tanning हुई है वहां भी लगा लीजिये।
  • 15-20minute के लिए mask को लगे रहने देना है ।
  • इसे हल्का सा पानी लगा कर अच्छे से scrub कीजिए ।
  • फिर उसको पानी से wash कर लीजिये ।
  • इस diy mask को आप week में दो बार लगा सकते हैं ।

उम्मीद है की आपको यह blog अच्छा लगा होगा। अपने दोस्तों से share ज़रूर करें। मैं YouTube पर grooming,fashion videos बनाता हूँ। आप चाहें तो Subscribe कर सकते हैं।
Youtube Channel : The Zahid Akhtar Vlogs