हेलो दोस्तों क्या हाल चाल !!
आज के blog मैं करूंगा Ustraa Tattoo Cologne का review.
हाल ही में Ustraa ने अपने cologne range के 2 variants tattoo और scuba लांच किये है। Ustraa Tattoo आपको Amazon, Flipkart और Ustraa की official site पर मिल जाएगा। Ustraa Tattoo का review मैंने अपने Youtube Channel : The Zahid Akhtar Vlogs पर किया हुआ है।
- Ustraa Tattoo black बोतल में आता है।
- Pricing की बात करें तो Ustraa Tattoo का price ₹650 है।
- Ustraa Tattoo की quantity हमें 100ml मिल जाती है।
- Ustraa Tattoo में atomiser steel का दिया गया है और bottle के cap की quality भी काफी अच्छी है।
Ustraa Tattoo के fragrance notes इस प्रकार है :
Top Notes : Mandarin, Bitter Orange, Rhubarb, Quince
Heart Notes : Almond, Ginger, Pepper, Vetiver
Base Notes : Amber, Sandalwood, Musk, Patchouli, Cedar
जब आप Ustraa Tattoo को बॉडी पर spray करोगे तो आपको ठंडा feel होगा और ये होता है vetiver की वजह से जिसको हम खस कहते है। दूसरी चीज़ आप notice करोगे आपको spicy जैसा feel होगा और ये होता है Ginger, Pepper की वजह से। Initially आपको जो smell आएगी वो होगी citrus smell और ये होता है Mandarin, Bitter Orange की वजह से।
Ustraa Tattoo को 2-3 hours लगाने के बाद आपको musk की smell आएगी। हालाकी Ustraa Tattoo के Base Notes में Amber, Sandalwood, Musk, Patchouli, Cider है लेकिन मुझे ज़्यादा musk की smell आई है। Fragrance बिलकुल भी strong नहीं है सो सभी इसको use कर सकते हैं। काफी manly feel देती है इसकी fragrance. मैं इसको 30 दिन से use कर रहा हूँ। मैं इसको highly recommend करता हूँ अपने सारे readers को।
हमें बताइयेगा की आपको ये Review कैसा लगा। और अगर आप किसी प्रोडक्ट का Review चाहते हैं तो वो भी हमें कमैंट्स में या हमारे Instagram Handle : Grooming Craze पर बता सकते हैं।
अगली बार तक be happy be groomed.