Hi Guys, Whats up. स्वागत है आपका
Grooming Craze के पहले रिव्यु में.
आज मैं रिव्यु कर रहा हूँ POND’S MEN POLLUTION OUT FACEWASH का .
POND’S एक जानी मानी कंपनी है स्किन केयर के मामले में और हाल ही में इन्होने Men SkinCare यानी पुरुषों के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स की रेंज भी शुरू कर दी है.
- Packaging की बात करे तो Packaging इसकी क्लास है . ये काफी स्टर्डी है और मेनली फील देता है। आप इसके साथ आराम से ट्रेवल कर सकते हैं.
- Pricing की बात करे तो इसकी प्राइस Rs 205/- है और Quantity इसकी 100gm है. – Price के मामले में ये फेस वाश मुझे थोड़ा महंगा लगा है क्यूंकि इस वैरिएंट के Face Wash आम तौर पर आपको Market में आराम से 185-200 के बीच में मिल जाएंगे।
- अब बात करते हैं फेस वाश की. जैसा की इस फेस वाश पर लिखा है, ये एक Pollution Out Face Wash है .
यानी ये आपके चेहरे से धूल , मिटटी और प्रदूषण के असर को दूर करेगा. मेरे अनुभव की बात करें तो इस फेस वाश से स्किन काफी साफ़ और ब्राइट महसूस होती है.
लेकिन साथ ही में ये आपकी skin को थोड़ा dry भी बनाता है । तो dry skin वाले मेरे भाई इस फेस वॉश को अवॉयड कर सकते हैं । आप इसे रोज़ाना 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ingredients :
मैंने इसका कोई और साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा है। तो अगर आप एक अच्छा फेस वाश ढूंढ रहे हैं, ये एक choice हो सकता है।
हमें बताइयेगा की आपको ये review कैसा लगा। और अगर आप किसी प्रोडक्ट का Review चाहते हैं तो वो भी हमें कमैंट्स में या हमारे Instagram Handle : Grooming Craze पर बता सकते हैं।
अगली बार तक be happy be groomed.