हेलो दोस्तों,
उम्मीद है आप सारे अच्छे और स्वस्थ होंगे। Summers आ चुकें हैं और हमें ज़रुरत पड़ने वाली है एक body wash की और आज के blog में मैं BEARDO ACTIVATED CHARCOAL BODY WASH का review करूंगा ।
- Beardo Activated Charcoal Body Wash ब्लैक कलर की प्लास्टिक dispenser बोतल में आता है।
- Beardo Activated Charcoal Body Wash के main ingredients है : activated charcoal, aloevera, glycerin.
- Beardo Body Wash का Price ₹250 है।
- Beardo Body Wash की quantity हमें 200ml मिल जाती है।
- Beardo Body Wash के बोतल की quality बहुत अच्छी है।
मैंने Beardo के Activated Charcoal Body Wash का review अपने youtube channel पर भी किया है। आप चाहें तो review video भी देख सकते हैं।
Beardo Activated Charcoal Body Wash की एक बोतल आराम से 30-40 दिन चलेगी। Beardo Activated Charcoal Body Wash आपकी body से dirt और oil अच्छे से निकला देता है। Beardo के Body Wash का कोई भी side effects देखने को नहीं मिला है। Beardo Body Wash की Fragrance बहुत strong है। यदि आपको strong smell नहीं पसंद है तो शायद आपको यह Beardo Body Wash की smell भी अच्छी न लगे। एक चीज़ मैंने नोटिस की है की beardo के लगभग products की smell एक जैसी ही है और strong भी है।
मेरी मानें तो आपको Beardo Activated Charcoal Body Wash को एक try देना चाहिए और यदि आप एक new body wash की तलाश में हैं तो इसको ज़रूर buy कर सकते हैं।
Buy Here : Beardo Activated Charcoal Body Wash