हेलो दोस्तों क्या हाल चाल !!
आज के blog में हम बात करेंगे ऐसे 5 tips की जो अगर आप follow करेंगे तो आप अपनी सारी photos में attractive दिखेंगे।
1. Get A HairCut :
सबसे पहली tip होगी एक अच्छा haircut. Photoshoots में आपके बालों का अच्छा दिखना बहुत ज़रूरी है। अगर आप undercut hairstyle carry करते हैं तो अपने photoshoot से पहले ध्यान दीजियेगा की आपके ears के पास hairs बढ़े ना हो। अगर आप fade cut carry करते हो तो उसको maintain करिए। वहीं अगर आप long hairs रखते हो तो आपको ध्यान देना होगा की कोई uneven hairs तो नहीं आ रहे है। उसको trim करवाना सही रहेगा शूट से पहले। कहने का मतलब यही है की hair groomed होने चाहिए आपके photoshoot से पहले।
2. Carry FaceWash/SunScreen/Moisturiser/Lipbalm :
हमारे चेहरे का साफ़ रहना बहुत ज़रूरी होता है। Photos में सारा काम face का ही होता है । अक्सर शूट location तक जाने में चेहरे पर धूल जम जाती जिसे clean करना बहुत ज़रूरी होता है । अगर हम धूप में shoot कर रहे होते है तो हमे sunscreen हमेशा apply करना चाइये जिससे हमे tanning नहीं होगी। Winters में अगर photos click करवा रहे हैं तो ध्यान रहे की face हमारा moisturised रहे। Lips कभी भी न dry रहे इसलिए LipBalm हमेशा apply करते रहिये।
3. Clothes Selection :
आपके photoshoot से एक दिन पहले आपको ये पता होना चाहिए की आप क्या पहनने वाले हो। अगर आपको confusion है की आपके ऊपर कौन से कपड़े अच्छे लगेंगे तो सबसे आसान तरीका है आप solid colors की shirts पहनकर अपना shoot करवाओ। काफी classic look आएगा । Vertical और Horizontal stripes वाली shirts पहनकर शूट न करवाएं।
4. Take Care of Your Facial Hair/Beard :
Beard Groomed होना photos के लिए बहुत ज़रूरी है। अगर beard ना के बराबर आती है तो clean shave look carry करिए । Patchy Beard आती है तो उसको 0.5-1 mm पर trim रखिये । और अगर आप heavy,dense beard carry करते है तो उसको shape में रखिये।
5. How to Pose :
अगर आपका pose अच्छा है तो आपकी photograph भी अच्छी आएगी। कुछ basics होते है posing के जो आपको याद करने पड़ेंगे। Slouch नहीं करना है pose देते टाइम। अगर आपको pose देना नहीं आता है तो आप google पर search कर सकते हैं :” Best Pose For Men. बहुत से options आपको दिख जाएंगे या फिर आप मेरी instagram profile भी check कर सकते for some posing tips.