हाँ जी Guys क्या हाल चाल !!
आज के blog में हम बात करेंगे ऐसे 5 indian brands के बारे में जिनकी shirts आपको आराम से ₹499-₹1200 में मिल जाएंगी। ये 5 brands के कपड़ों की quality बहुत अच्छी होती है। और variety भी हमे अच्छी खासी मिल जाती है।
1. Roadster :
Roadster काफी ज़्यादा पॉपुलर हो चुका है youngsters के बीच में । Roadster Brand के प्रोडक्ट्स myntra पर available हैं। Roadster Brand shirts, t-shirts, jeans, joggers, deo, shoes बनाती है। और Roadster के सारे ही products आपको budget में मिल जाते हैं। Roadster के shirts की ranges ₹699 से शुरू हो जाती है। और ₹1200-₹1500 तक आपको range मिल जाती है।
2. DJ & C :
DJ & C fbb (fashion big bazaar) का in-house ब्रांड है। DJ & C की shirt की रेंज ₹599 से शुरू हो जाती हैं। ₹599 के range में हमें checked shirt मिल जाती है। Linen की shirt का price ₹999 से start हो जाता है। अगर आप linen shirt लेने की सोच रहे हो तो मैं आपको white linen shirt recommend करूंगा। DJ & C की 2 white linen shirt मेरे पास हैं। और quality काफ़ी ज़्यादा अच्छी है। Budget में linen shirt चाहिए तो DJ & C एक अच्छा option हो सकता है।
Reference के आप मेरे instagram profile पर मेरी photos देख सकते हैं।
3. Buffalo :
Buffalo मेरे favorite ब्रांड में से एक है। Buffalo के shirt की range ₹999 से शुरू होती है। Buffalo का outlet आपको fbb(fashion big bazaar) में आराम से मिल जाएगा। Buffalo के shirt की 3 category जो बहुत ज़्यादा popular है वो है denim shirt , checked shirt और linen shirt.
4. NetPlay :
NetPlay Reliance Trends का in-house brand है। NetPlay के shirts की range ₹799 से शुरू हो जाती है। NetPlay के आपको short kurta के भी अच्छे ranges मिल जाएंगे। अगर budget में आपको short kurta चाहिए तो netplay एक अच्छा option हो सकता है। NetPlay में आपको shirts की काफी categories दिख जाएंगी जैसे की denim, checked, linen, और chinese collared shirts.
5. Highlander :
सबसे सस्ती shirts हमें highlander की देखने को मिल जाती है। Highlander के shirts की range ₹499 से शुरू हो जाती है। Highlander के short kurta के range भी ₹499 से शुरू हो जाती है। Highlander के shirts myntra पर available है।
6. Kook N Keech :
अगर आपको Comics, Marvel, DC, Cartoons के printed कपड़े अच्छे लगते है तो kook n keech से अच्छा कोई option हो ही नहीं सकता। लेकिन kook n keech के shirts की range ₹1100 से शुरू होती है। Kook N Keech की t-shirts के भी काफी अच्छे ranges हैं। Kook N Keech भी myntra पर available है।
उम्मीद है की आपको यह blog अच्छा लगा होगा। अपने दोस्तों से share ज़रूर करें। मैं YouTube पर grooming,fashion videos बनाता हूँ। आप चाहें तो Subscribe कर सकते हैं।
Youtube Channel : The Zahid Akhtar Vlogs